Maharishi Parashara was such a sage who had told what would happen in the coming Kaliyuga in ancient times. Not only this also he described how to lead life in the coming Kaliyuga and what would be the rules and regulations of worshiping God. Other than this, his life itself was no less than a mystery. His pastimes had begun even before he was born, but many of us have very little knowledge about him, so we have decided to make a detailed presentation on Maharishi Parashar so that the new generation can get knowledge about Maharishi Parashar along with other famous mythological characters.
Project Status
plot/story/screenplay--------------Ready for edit
Characterization--------------------- Complete
Formatting for animation---------Complete
Storyboard----------------------------Complete
Comic Book---------------------------In pogress
Pilot episode -------------------------In progress
महर्षि पराशर एक ऐसे ऋषि
थे जिन्होंने प्राचीन काल में ही बता दिया था कि आने वाले कलियुग में क्या होगा। इतना
ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले कलियुग में जीवन कैसे जीना चाहिए और भगवान
की पूजा के क्या नियम होंगे। इसके अलावा, उनका जीवन अपने आप में किसी रहस्य से कम नहीं
था । उनके जन्म से पहले ही उनकी लीलाएँ शुरू हो गई थीं।
परन्तु हम में से बहुत लोग उनके विषय में बहुत कम ज्ञान रखते हैं, अतः हमने निश्चय किया है कि महर्षि पराशर पैर एक विस्तृत प्रस्तुति बनाई जाए ताकि नई पीढ़ी को अन्य प्रसिद्ध पौराणिक पत्रों के साथ साथ महर्षि पराशर विषय के विषय में भी ज्ञान प्राप्त हो सके।
इस प्रस्तुति में न केवल हम महर्षि पराशर के जीवन प्रसंगों के विषय को प्रदर्शित करेंगे बल्कि उनके द्वारा की गयी भविष्यवाणियाँ, राक्षस जाति का संहार, राजा मनोजव को दिव्य अस्त्रों का उपयोग और अभ्यास सिखाने से लेकर उसके खोए हुए राज्य को एक आक्रमणकारी,अत्याचारी,मायावी राजा से युद्ध करके वापस दिलाने तक की कथा सविस्तार दिखाने का प्रयास करेंगे।
हमारा आपसे अनुरोध है कि इस प्रस्तुति को बनाने में हमारा सहयोग दें। इस प्रस्तुति को बनाने के लिए हमें आर्थिक व तकनीकी सहायता की आवशयकता है । यह प्रस्तुति एक या एक से अधिक विकल्पों में प्रदर्शित की जा सकती है जैसे कि कॉमिक्स / ग्राफिक नोवेल्स, वेब सीरीज एनीमेशन (यूट्यूब, नेटफ़्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सिनेमा घर) या फिर जीवंत एक्शन फिल्म। इस परियोजना की सफलता पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है की भविष्य में हमें सहायता किस प्रकार की मिलेगी। यदि कोई संस्था,प्रकाशन या फिनांसर इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहें तो हमसे इस ई - मेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं। tusharentstudio@gmail.com
यदि व्यक्तिगत रूप से हमारे प्रोजेक्ट में योगदान देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।
No comments:
Post a Comment